CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK शुल्क शतरंज शिविर का सरायपाली में आज से आगाज़… 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने किया पंजीयन
जिला शतरंज संघ महासमुंद एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय अँग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 30 मई 2022 तक (पांच दिवसीय) शतरंज खेल का विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन सुबह 8 से 10 बजे तक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में किया जा रहा है.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भारत माता एवं स्वामी आत्मानंद जी के तैल्य छायाचित्र पर पूजन अर्चन, माल्यार्पण के साथ सामुहिक राष्ट्रगान किया गया तथा मैग्नेटिक चेस बोर्ड पर मुख्य अतिथि श्री शरद ऊके ने नवोदित चेस प्लेयर अभिवादन अनिल प्रधान के साथ चाल चलकर विधिवत प्रशिक्षण प्रारम्भ किया. 26 मई को चेस ट्रेनिंग कैंप शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि शरद उइके, (लेखक,राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी, निर्णायक एवं प्रशिक्षक), अध्यक्षता अमृतलाल पटेल (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सरायपाली),विशिष्ट अतिथि हेमन्त खूंटे (राज्य सचिव,छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ), डी.एन.साहु (जिलाध्यक्ष,जिला शतरंज संघ महासमुंद), प्रफुल्ल कुमार ग्वाल, (प्राचार्य- सैजेस सरायपाली), फिरोज खान (विधायक प्रतिनिधि), के.आर.मूकर्जी (वरिष्ठ व्याख्याता), श्रीमती सुनीला ऊके ( समाज सेविका) श्री लखेश्वर भोई (वि.खं. प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी),श्री क्षिरोद्र पुरोहित (प्राचार्य,सैजेस बसना) रहे. मुख्य अतिथि शरद उइके ने शतरंज खेल से प्लेयर्स में होने वाले लाभ एवं खेल की बारीकियों से अवगत कराया तथा बच्चों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से आयोजित इस निःशुल्क प्रशिक्षण की तारीफ की और चेस से सम्बन्धित पुस्तकों की बंडल राष्ट्रीय आर्बिटर एवं प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी को भेंट किया ताकि बच्चों को चेस की सही जानकारी मिल सके. बच्चों मुखातिब मुखातिब होते हुए चेस का प्रशिक्षण दिया तथा शतरंज खेलने के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी बताया. अध्यक्षता कर रहे अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगर पालिक परिषद सरायपाली ने नगर में आयोजित इस ग्रीष्म कालीन निःशुल्क चेस प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए सभी से सहयोग के साथ बेहतर प्रशिक्षण लाभ लेने हेतु अपील की तथा ट्रेनर्स प्लेयर्स का उत्साहवर्धन किया. विशिष्ट अतिथि हेमन्त खूंटे (राज्य सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ) ने संघीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए निकट भविष्य में महासमुंद में आयोजित महासमुंद ट्राफी ऑल इंडिया फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की तथा प्लेयर्स की क्षमता संवर्धन के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग आयोजन पर बल दिया. डी.एन.साहु, जिलाध्यक्ष जिला शतरंज संघ महासमुंद ने शतरंज को महत्वपूर्ण खेल करार दिया तथा सभी प्लेयर्स को नियमित अभ्यास की जरूरत पर जोर दिया. लखेश्वर भोई विकासखंड प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सरायपाली ने अपना पूरा ध्यान सीखने में केंद्रित करने और इस चेस कैम्प को सफल बनाने की अपील की. पी.के.ग्वाल (प्राचार्य सैजेस सरायपाली) ने प्रशिक्षण के माध्यम से चेस की बेसिक एवं विशिष्ट सीख प्रशिक्षित ट्रेनरों से लेकर खूब आगे बढ़ने और प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध करने की जरूरत पर बल दिया. क्षिरोद्र पुरोहित प्राचार्य सैजेस बसना ने चेस प्रशिक्षण के महत्व एवं लाभ से प्लेयर्स को अवगत कराया. फिरोज खान विधायक प्रतिनिधि ने बच्चों के दिमागी कसरत के लिए चेस खेल को महत्वपूर्ण बताया एवं आयोजन की तारीफ की. श्रीमती सुनीला उइके (समाज़ सेविका) ने कहा कि चेस केवल खेल नहीं अपितु जीवन में समस्या समाधान के लिए भी कारगर बताया. के.आर मूकर्जी वरिष्ठ व्याख्याता ने कहा कि चेस प्रशिक्षण से बच्चों में जहां खेल नियमों की जानकारी होगी वहीं रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम संयोजक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि चेस से लोकल से ग्लोबल का सफर तय किया जा सकता है तथा इससे जीवन को भी उज्ज्वल बनाया जा सकता है.
प्रथम बार आयोजित इस चेस खेल के विशेष प्रशिक्षण कैम्प में प्लेयर्स को खिरोद्र कुमार पुरोहित, दिनेश कुमार कर, अखिलेश कुमार कर, छबिलाल नायक, प्रदीप नारायण सेठ, श्रीमती जयमिनी पटेल (पी.टी. आई.), यशवंत कुमार चौधरी (राष्ट्रीय आर्बिटर), श्रीमती पुष्पांजलि चौधरी (राष्ट्रीय आर्बिटर), श्रीमती मंजिला चौधरी (पी.टी.आई),विजय पटेल(पी.टी.आई) आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है .
पहली बार आयोजित इस अनूठी प्रशिक्षण कैम्प का लाभ लेने शतरंज संघ से जुड़े पदाधिकारियों – खिलाड़ियों एवं स्थानीय प्लेयर्स, विद्यार्थियों पालकों में खुशी देखी जा रही है. कैम्प में उत्साहित होकर लगभग 100 प्लेयर्स ने निःशुल्क पंजीयन कराकर अपनी उपस्थिति दी. चेस प्रशिक्षण कैम्प के संयोजक एवं राष्ट्रीय आर्बिटर यशवंत कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया साथ ही प्राचार्य पी.के. ग्वाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लता साहु, नरेश पटेल, मनोज पटेल, महेश नायक,उमा नायक, रेखा पुरोहित,हरीश चौधरी,विनोद चौधरी,श्याम सुन्दर दास, रूपसिंह यादव,वी. के.नैरोजी,धनपत सिदार,भारती सिदार, एल.बी.पात्र, आशा शर्मा,गुलाब चौहान, रोहित मुन्ना, घसियाराम चौहान, गीति बरिहा, गोमती बरिहा, अंजनी मुन्ना आदि का सराहनीय योगदान रहा.