CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में यहाँ २५ एकड़ में फैले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर में इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम का उद्घाटन करने जगदलपुर पहुंचे. खिलाड़ियों को लोकार्पित इस भव्य स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं सौगात में दिए. 25 से ज्यादा एकड़ में फैले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ज्यादा से ज्यादा खेल से जुड़े खिलाड़ियों को सुविधा एवं मौका देने की कोशिश किया गया है. मुख्यमंत्री ने न केवल कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया बल्कि विभिन्न खेल में हाथ आजमाते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई भी किये.
फीफा के अनुरूप तैयार सिंथेटिक ग्राउंड फुटबॉल खिलाड़ियों को समर्पित किया गया. ज्ञात हो की यह प्रदेश का पहला मैदान है जिसमें ऐसी सुविधा दिया गया है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बेहतरीन फूटबाल खिलाड़ी अलग अलग क्लब से खेलते है. राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओ में इन खिलाड़ियों ने अपने खेल का जलवा दिखाया है. ग्रास रूट लेवल पर फुटबॉल को आगे बढ़ने के लिए उड़ीसा की फुटबॉल अकादमी से एएमयू किया भी किया गया. फुटबॉल में सुविधाओं के विस्तार और संसाधनों की बढ़ोतरी से आगामी समय में बेहतरीन खिलाड़ी निकलने की सम्भावना है.
फुटबॉल के साथ ही साथ साथ नवनिर्मित स्टेडियम में लॉन टेनिस टर्फ कोर्ट, ४०० मीटर का ट्रैक एथेलेटिक्स के लिए, चेस हॉल, आधुनिक जिम हॉल, हैंडबॉल ग्राउंड, बास्केट बॉल का प्रदेश में एकमात्र पीपी टाइल कोर्ट भी खिलाड़ियों को उनके खेल को निखारने एवं सिखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किया गया.
आगामी समय में जल्द बैडमिंटन कोर्ट, वॉली बॉल मैदान आदि खेल की सुविधाओं को इज़ाफ़ा करते हुए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश रहेगा.
शतरंज की बिसात पर सबसे अहम होता है सामने वाले खिलाड़ी की अगली चालों को भांप कर अपनी चाल चलना। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेस में चेकमेट के ऐसे ही टिप्स एक दूसरे के खिलाफ शतरंज की बाजी खेल रहे चेस के नन्हे खिलाड़ी दो भाई प्रियांश तिवारी और मानस तिवारी को दिए। अपनी अगली चाल सोचने में तल्लीन दोनों बच्चों के पास पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने मानस से कहा- आप तो मुझे देखने लगे, आपका ऊँठ तो गया. मुख्यमंत्री के शब्द सुनते ही बच्चों सहित उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। मुख्यमंत्री ने मानस- प्रियांश और पास ही शतरंज खेल रहे अवनी जेना और अदनान के खेल का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने गौर से सामने बिछी बिसात को कुछ पल ठहरकर देखा और प्रियांश को अपना वजीर आगे चलने की सलाह दी। मुख्यमंत्री को बताया गया कि ये चारों बच्चे चेस के स्टेट खिलाड़ी है। उन्होंने ने बच्चों को खूब शाबाशी देते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
स्टेडियम की आगामी समय में देख रेख के लिए सञ्चालन समिति का गठन किया गया है जिसमे खेल से जुड़े वरिष्ठ खिलाड़ी एवं सम्बंधित संघ को जिम्मेदारी दी जाएगी. समिति प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से सामान्य शुल्क ले कर सभी खेल गतिविधियों को संचालित किया जायेगा.
लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेकचन्द जैन, सांसद दीपक बैज, सेक्रेटरी सीएम सिद्धार्थ कोमल परदेशी, प्रभारी सचिव अयाज़ तम्बोली, कलेक्टर रजत बंसल, एवं जिला खेल अधिकारी राजेंद्र देकाते के अलावा विभिन्न खेल संघो से जजूदे पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.