CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ NATIONAL DESK भूपनाथ बने 13 वीं काइट इंटरनेशनल शतरंज कैटेगरी बी के विजेता
दरभंगा बिहार के भूपनाथ ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में चल रहे काइट इंटरनेशनल ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के केटेगरी बी के अंतिम चक्र में आंध्र प्रदेश के कुशल से बाजी ड्रा कर प्रतियोगिता जीत ली। आज दसवें और अंतिम चक में आठ अंको के साथ सँयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे इन दोनों खिलाड़ियों ने आपसी सहमति से अंक बांट लिए। बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर भूपनाथ को विजेता जबकि कुशल को उपविजेता घोषित किया गया। आज शाम सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के विजेता भूपनाथ को साठ हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। दस चक्रों के इस प्रतियोगिता में भूपनाथ ने सात बाजियों में जीत दर्ज की जबकि तीन अनिर्णीत रहे। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में 250 रेटेड खिलाड़ियों समेत कुल 327 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में अठारहवीं वरीयता प्राप्त भूपनाथ ने अपने रेटिंग में 13 अंको का इजाफा किया।