CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK रोहित नतानी और कप्तान सनी पांडेय की शतकीय साझेदारी से बिलासपुर ने महासमुंद पर 70 रनो की लीड हासिल किया
छत्तीसगढ़ी स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर अपना दूसरा मैच महासमुंद के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान मे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ने 5 विकेट खोकर 109 ओवर में 368 रन बना लिए थे । क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की दूसरे दिन बिलासपुर की शुरुआत काफी सदी हुई थी सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर प्रतीक पटले ने 70 रनों की पारी खेली जबकि प्रथम सिंह ने 25 और अनुराग मिश्रा ने 24 रन का योगदान दिया । कप्तान सनी पांडे और रोहित नेतानी के मध्य पांचवे विकेट के लिए 181 रनों की मजबूत साझेदारी की बदौलत बिलासपुर ने महासमुंद के लीड को पीछे छोड़ते हुए बड़े स्कोर की और अग्रसर हुआ. रोहित नेतानी ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 160 गेंदों में 14 चौकों और 4 गगनभेदी छक्को की मदद से 100 रन बनाकर आउट हो गए। बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे कप्तानी पारी खेलते हुए 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन पर खेल रहे है। आक्रामक बल्लेबाज परिवेश धर चिर परिचित अंदाज़ में 18 गेंदों में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे है। बिलासपुर ने अब तक महासमुंद से 70 रनो की बढ़त बना ली है। महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित नासा 2 विकेट, प्रशांत, हमीद राजा और दयाशंकर कन्नोजे ने एक एक विकेट प्राप्त किए है। मैच के निर्णायक मोहम्मद दाऊद सुनील डरसेना, स्कोर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर अवधेश गुप्ता और बिलासपुर के कोच रितेश शुक्ला एवम अभियुदाय कांत सिंह है. बिलासपुर की नज़र इस मैच में 3 अंक हासिल करने पर होगा और जिस तरह से टीम ने ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी किया है दबाव महासमुंद की टीम पर होगा.