CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जीडीसी में ग्रीष्मकालीन तीरंदाज़ी और क्रिकेट का 10 दिवसीय शिविर शुरू
शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर २४ मई से प्रारंभ किया गया है. शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ ज्योति रानी सिंह के द्वारा किया गया. यह प्रशिक्षण शिविर 3 जून तक चलेगा, जिसमे महाविद्यालय की छात्राएं तीरंदाजी एवं क्रिकेट के स्किल को सीखेंगी ताकि अगले वर्ष की टूर्नामेंट के लिए तैयार रहें. प्रिंसिपल ज्योति रानी सिंह के द्वारा छात्राओं से अपने अनुभव साझा किये तथा खेल के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने खेल से होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी दी और किसी एक खेल को निरंतर खेलने का सुझाव भी उनके द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में खेल समिति सदस्य डॉक्टर रजनी चंदेल, डॉक्टर हरिनि आगर उपस्थित रहे. तीरंदाजी की प्रशिक्षक कुमारी नीलिमा यादव एवं क्रिकेट के प्रशिक्षक जगदीश यादव है. शिविर में आज लगभग 55 प्लेयर्स नए भाग लिया. यह शिविर डॉक्टर शारदा कश्यप के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया हैl