CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JANJGIR DESK राज्य स्तरीय मलखम्म स्पर्धा में जांजगीर जिले से 25 खिलाड़ी अपने कौशल का करेंगे प्रदर्शन
जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा की टीम राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता नारायणपुर के लिए रवाना। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ बिलासपुर के तत्वाधान में चौथी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नारायणपुर को मिला हुआ है. प्रतियोगिता 25 और 26 मई को रखा गया है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा ,रायपुर ,जांजगीर व मेजबान नारायणपुर सहित कुल तीन सौ प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा के टीम मुख्य कोच पुष्कर दिनकर सहायक कोच प्रभात जांगड़े के नेतृत्व में कुल 25 सदस्य टीम नारायणपुर में परफॉर्म करेंगे। मल्लखंब अखाड़ा कुटराबोड़ के ग्राम पंचायत के सरपंच चंदन रात्रे वरिष्ठ शिक्षक बंसीलाल कुर्रे , अभिभावक योगेश्वर साहू व नारायण राय उपस्थित रहे व बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी बधाई दिए। वही जिला मल्लखंब संघ के अध्यक्ष खेमराज जयकर, उपाध्यक्ष संतोष लहरे, सह सचिव मनीष कुमार सिंगसारवा, संरक्षक उमेश भार्गव, मार्गदर्शक डाक्टर शिव कुमार बंजारे , सदस्य सानिध्य दिनकर, चंद्रिका प्रसाद बर्मन सहित रायगढ़ जिले के मल्लखंब प्रेमी व क्रेशर उद्यमी सुभाष पटेल व प्रखर यादव ने भी टीम के उम्दा प्रदर्शन का उम्मीद करते हुए शुभकामनाये दिए।