CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK कैडेट एवं सब जुनियर राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा इंदौर में 26 मई से 01 जून तक “83वीं कैडेट एवं सब जुनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता” आयोजित की जा रही है. जिसमें 26 से २८ मई तक होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालिका एकल वर्ग तथा 30 से ०१ जून तक होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालक एकल वर्ग की प्रतियोगिता होगी। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर (बालक एवं बालिका) टीम की घोषणा की गयी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त ट्रेक सुट का वितरण किया गया तथा टीम को प्रायोजित स्पोर्ट्स कीट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर सचिव विनय बैसवाड़े, प्रवीण निरापुरे सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को बधाई दिया एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालिका टीम 24 मई को रवाना होगी तथा होप्स, कैडेट एवं सब जुनियर बालक टीम 28 मई को रवाना होगी। टीम के कोच पंकज बोलर बिलासपुर से एवं मेनेजर श्रीमती गीतांजली पाठक दुर्ग से है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए भूपेंद्र राजवंशी गरियाबंद एवं सुमीत जांगड़े बिलासपुर को चुना गया है । टीम लाइन अप में सब जुनियर बालिका अनुग्रह चौधरी (धमतरी), प्रज्ञा पाठक (दुर्ग), नंदिता वर्मा बलौदाबाजार, हरीतिमा अग्रवाल (रायपुर), कैडेट बालिका चहक कटारिया (रायपुर), चारवी मढ़रिया (दुर्ग), सूची वर्मा (दुर्ग), अनुष्का बड़गे (राजनांदगांव). होप्स बालिका अनन्या गोटेकर (राजनांदगांव), नेहल वर्मा (बलौदाबाजार)। अतिरिक्त एंट्री- काश्वी जैन (दुर्ग), लावण्या पांडे (रायपुर). सब जुनियर बालक करण मल्होत्रा (रायपुर), अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), एंड्रू टी विलियम्स (रायपुर), यशवंत डेकाटे रायपुर. अतिरिक्त एंट्री अभय जैन दुर्ग, आदित्य जैन (दुर्ग). कैडेट बालक अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), रेयांश पहवा (बिलासपुर), सम्यक साहू (बिलासपुर), आरव जैन (दुर्ग)। अतिरिक्त एंट्री सिद्धा धुपर. होप्स बालक आरव जैन (दुर्ग), विहान अग्रवाल (रायपुर)। अतिरिक्त एंट्री- गौरव मून (दुर्ग), राघव तिवारी (रायपुर) उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।