CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट समर कैम्प में जुड़े खिलाड़ियों को टी शर्ट वितरित
नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में समर कैंप में हर वर्ष की तरह इस बार भी बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। विगत 2 वर्षों से करोना संकट की वजह से समर कैंप का आयोजन नहीं हुआ था जिसके लिए खिलाड़ी पूरे साल शिविर का इंतजार करते हैं। इस बार पुरे उत्साह के साथ खिलाड़ी कैंप का आनंद उठा रहे हैं। समर कैंप का टी शर्ट बच्चों के बीच वितरित किया गया इस अवसर पर आर.के.अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी, एस.पी द्विवेदी (महामंत्री सेक्रसा) एवं मुरलीधर मधुर (अध्यक्ष सेक्रसा ) प्रधान लेखा सलाहकार ने खिलाड़ियों को जर्सी वितरण के साथ प्रोत्साहित भी किया. ज्ञात हो की फुटबॉल में अभी तक 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। कोच की भूमिका में एन.ई.आई सचिव जी मधुबाबू (ए.आई.एफ.एफ सी लाइसेंस कोच), सुबीर माजी (एन.आई.एस ), राजा गुरुंग, विवेक प्रजापति, बी साई अभिषेक, निर्मल मुंडा, चिरंजीव अपनी सेवाएं दे रहे है।