CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK बस्तर के लव्यज्योति ने स्कूल नेशनल चेस में हासिल किया दूसरा स्थान
भुनेश्वर में आयोजित 10 वां स्कूल नेशनल चेस चैंपियनशिप में बस्तर जिला के जगदलपुर निवासी लव्यज्योति राउत्रे ने 9 चक्रों में 7.5 अंक अर्जित कर उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। उक्त प्रतियोगिता में लव्यज्योति का लगातार 7 चक्रों तक विजयक्रम जारी रहा तथा आठवें चक्र में बाजी ड्रॉ रही बावजूद इसके लव्यज्योति ७.5 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे थे। 9वें चक्र में तमिलनाडु के साधुशरण (7अंक) से हार जाने के कारण राष्ट्रीय चैंपियन के ख़िताब से वंचित रहे। अन्य खिलाड़ियों के साथ हुए मुकाबले में लव्यज्योति ने कर्नाटक के खोकाते, झारखंड के ऋषिव, असम के तनवीर, पश्चिम बंगाल के रचिष्णु दत्ता, तमिलनाडु के रघुरामन व गोवा के कलको रुबेन को परास्त करते हुए आठवें राउंड में मध्यप्रदेश के काव्यांश अग्रवाल के साथ बाजी ड्रॉ कर स्पर्धा में अपनी एकल बढ़त बना ली थी किंतु नौंवी व निर्णायक बाजी में जीत का सिलसिला बरकरार नही रख सके जिस कारण दूसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। छतीसगढ़ से अन्य खिलाडियों ने भी स्कूल नेशनल चेम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने वर्तमान ईलो रेटिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी की है, रायपुर के अर्णव ड्रोलिया 94 अंक, रायपुर के शिवेश शर्मा 56 अंक, रायपुर की सौम्या अग्रवाल 11 अंक, कोरबा की परी तिवारी 120 अंक व कोरबा के ही प्रभमन सिंह मल्होत्रा ने 66 अंक शामिल है।