CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सीवी रमन के कबड्डी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, संसद साव रहे मुख्य अतिथि
दूसरे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बैंगलोर मे आयोजित कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा के खिलाड़ियों ने डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कबड्डी मे ब्रॉन्ज मेडल जितने पर जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में खिलाड़ियों का सम्मान व खेल सामग्री वितरण किया गया. कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के सभागार में किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुवे अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ जीवन मिश्रा ने बताया कि कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा बिलासपुर के कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर यूनिवर्सिटी के साथ बिलासपुर व छत्तीसगढ़ का नाम रास्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. खिलाड़ियों का सम्मान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के मौजूदगी में किया गया . मैडल विजेता खिलाड़ी में वीरेंद्र खुसराम(कप्तान), मनीष जगत, बिसाहू , रेहान खान, सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, दुर्गेश साहू, उमेश पोर्ते थे टीम कोच डॉ. गणेश खांडेकर व मैनेजर डॉ. जयशंकर यादव थे जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीता. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अरुण साव सासंद बिलासपुर के हाथों सभी खिलाड़ियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एंव पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया. नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान किया गया. इस सम्मान कार्यक्रम के अतिथि प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे कुलपति सीवी रमन यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ हाँकी महासचिव मनीष श्रीवासतव , राजेश सिंह ठाकुर पार्षद, राहुल सैनी नेहरू युवा केंद्र, प्रदीप यादव सचिव ज़िला कबड्डी संघ , राजीव शर्मा विभाग मंत्री विहिप, मनीष मोटवानी सेवा प्रमुख विहिप बिलासपुर, जुडो कोच राजकुमार जायसवाल, हाकी कोच धनीराम यादव , फ्लोर बाल अध्यक्ष अमित तिवारी, क्रिकेट कोच मनीष सक्सेना, मस्तूरी ब्लॉक कबड्डी संघ सचिव मनोज सिदार, कबड्डी सदस्य नेताम थे अध्यक्ष तखतपुर ब्लॉक कबड्डी संघ हर प्रसाद धुर्वे, कोटा ब्लॉक कबड्डी संघ से नंद कुमार धुर्वे, राय सिंह यादव, बिल्हा ब्लॉक कबड्डी संघ से महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन , रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, आदि उपस्थित थे. खिलाड़ियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष जीवन मिश्रा जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा प्रदान किया गया और मंच का संचालन एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने किया.