CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK नेशनल पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम आज से कोलकाता में दिखाएंगे पावर गेम
कलकत्ता में आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से ६४ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. यह स्पर्धा २२ से २७ मई के बीच आयोजित है. महिला और पुरुष दोनों वर्गो में अलग अलग वेट कैटेगरी में छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. खिलाड़ियों को कोलकाता निकलने से पहले पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट के दौरान पूर्व मंत्री ने सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए बेहतर परफॉर्म करने का शुभकामनाये दिए. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरी वल्लभ अग्रवाल, एवं सचिव माणिक ताम्रकार द्वारा थैंक्स के प्रत्येक सदस्य को टी शर्ट का वितरण किया गया. टीम के मैनेजर उदल वाल्मीकि और कोच लखपति सिदूर है.