CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK स्वर्गीय रामकुमार तिवारी स्मृति मे आयोजित सीनियर ओपन शतरंज प्रगियोगिता का हुआ समापन, तखतपुर के इस खिलाड़ी ने जीता विजेता का खिताब
वेटरन समूह में बी एन अग्रवाल एवं महिला वर्ग मे शिवांगी आचार्य रही प्रथम
बिलासपुर में संतोष मेमोरियल चैस अकादमी के निर्देशन में स्व. रामकुमार तिवारी की स्मृति में सीनियर ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. प्रतियोगिता मे रायपुर, जांजगीर चांपा, तखतपुर एवं बिलासपुर शहर के कुल 76 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह स्पर्धा शतरंज के अंतरष्ट्रीय नियमों के साथ स्विस पद्धति से 6 चक्रों मे कराई गयी। जिसमें तखतपुर के गौरव तिवारी ने बेहतरीन खेल से बाज़ी मारते हुए 6 मे 5.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान हैमिलटन किया. जतिन कश्यप 6 मे 5.5 अंक बनाकर द्वितीय स्थान, अभिषेक मैटी 6 मे 5 अंक बनाकर तृतीय, आर के गुप्ता 6 मे 5 बनाकर चतुर्थ स्थान, अर्पित कुमार् सिंह 6 मे 5 अंक बनाकर पांचवे, सानिया ध्रुवंशी 6 मे 4.5 अंक बनाकर छठवी, गौरव पृथ्यानी 6 मे 4.5 बनाकर सातवें, तुषार गुप्ता 6 में 4.5 अंक बनाकर आठवें, शुभम घिदोरे 4.5 अंक बनाकर नौवे, रोहित रजक 6 मे 4.5 अंक बनाकर दसवें रहे। संतोष मेमोरियल चैस अकादमी के सदस्य मनीष साह ने बताया की स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका देवव्रत तिवारी एवं आलोक क्षत्रिय ने निभाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुजस शर्मा, चंद्रेश सिन्हा, मयंक शुक्ला, रोहित रजक, अश्वनी जैन, अर्पित सिंह ने विशेष योगदान दिया।