CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK आयुष ताम्रकार का हुआ नेशनल इंटीग्रेशन कैंप मैं चयन
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय मे वकालत की पढ़ाई कर रहे मुंगेली के आयुष ताम्रकार का एनआईसी ( नेशनल इंटीग्रेशन कैंप ) में हुआ चयन। यह कैंप हर वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सर्कार द्वारा लगाया जाता है जिसमे सभी राज्य के कुछ चयनित बच्चे अपनी लोक संस्कृति और अपनी विशेषताएं प्रस्तुत करते है। ज्ञात हो की आयुष के छोटे भाई जहा जापान जा रहे है सॉफ्टबॉल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने वही उनके बड़े भाई छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रदर्शित करने पश्चिम बंगाल जा रहे है। यह कैंप 25 मई से 31 मई तक आयोजित कराया जा रहा है। इससे पहले भी आयुष का चयन स्टेट एनएसएस कैंप 2022 मे हुआ था जिसमे उन्होंने मुंगेली जिला को रिप्रेजेंट किया था। आयुष ने अपने माता पिता तथा अपने रासेयो अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।