CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHEL NEWZ MAHASAMUND DESK दस दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण का समापन
महासमुंद जिले में शतरंज खेल को बढ़ावा देने तथा प्रतिभा तलाशने व तराशने के उद्देश्य से जिला शतरंज संघ व रिवेरडेल वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 से 21 मई तक किया गया था। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने अपने उदबोधन में कहा कि सामुहिक प्रशिक्षण से शतरंज को मनोरंजक ढंग से सीखा जा सकता है। प्रशिक्षक मिथलेश बंजारे ने इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चों को शतरंज बोर्ड जमाना, मोहरों की पहचान एवं उनकी चालें, नोटेशन ओपनिंग, एंड गेम, पजल , चेकमेट व टैक्टिस आदि के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि सराईपाली में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व जिला शतरंज संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिनों का शतरंज प्रशिक्षण इसी माह में आयोजित किया जाना है । रिवरडेल स्कूल के प्रशिक्षित स्कूली बच्चों का लिखित में शतरंज की परीक्षा ली जाएगी जिसमें शतरंज से जुड़े सवाल होंगे। इन सभी प्रशिक्षित स्कूली बच्चे 18 से 19 जून तक राजनांदगांव जिले में ओलम्पियाड विजिट हेतु आयोजित होने वाली राज्य शतरंज चयन स्पर्धा में महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह के अंत में सभी खिलाड़ियों को खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया तथा संस्था की ओर से प्रशिक्षक मिथलेश बंजारे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।