CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK भिलाई ने बिलासपुर के मध्यक्रम को धाराशायी करते हुए 3 अंक हासिल किया
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर ने कल दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 4 विकेट पर 223 रन बना लिए थे. आज अन्तिम दिन का खेला गया और बिलासपुर अपने कल के स्कोर में 73 रन जोड़ते हुए 102.1 ओवर में 296 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर की ओर बल्लेबाजी करते हुऐ अनुराग मिश्रा ने अपने शतक को 230 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाते हुए पूरा किया। इसके आलावा रोहित नेतानी ने 24 रन, ओम वैश्णव ने 18 रन और कप्तान सनी पांडे ने 15 रनो का योगदान दिया। भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए सजल चंद्राकर ने 6 विकेट के साथ मजबूत दिख रहा बिलासपुर के मध्यक्रम को पूरी तरह से धराशायी कर दिया. सजल के ऑलवेज बिन्नी सैमुअल ने 2 विकेट, अमन साहू और कार्तिक नायडू ने एक एक विकेट झटके। भिलाई ने बिलासपुर से पहली पारी में 47 रनो की बढ़त बना ली। भिलाई ने अपनी दुसरी पारी खेलते हुए मैच के समाप्ति तक 63 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बना लिए। भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्ष शर्मा ने 92 रन, वीनल बांचोर ने 75 रन का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर गेंदबाजी करते हुए हर्ष राठौर ने 3 विकेट, सनी पांडे और परिवेश धर ने दो दो विकेट, ओम वैष्णव और धनंजय नायक ने एक एक विकेट प्राप्त किए। भिलाई ने यह मैच पहली पारी के बढ़त के आधार से जीत दर्ज की और 3 अंक हासिल किए और बिलासपुर को एक अंक से संतोष करना पड़ा। बिलासपूर अगला मैच 24 मई को महासमुंद के बीच रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेलने उतरेगी। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।