CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK एफसीआई ने छत्तीसगढ़ सीनियर टीम को 4 विकेट से हराया
36 वां आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ सीनियर टीम का भिड़ंत फूड कॉर्पोरेशन लिमिटेड से देहरादून के महाराणा प्रताप ग्राउंड में हुआ. एफसीआई की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. छत्तीसगढ़ सीनियर टीम ने 39 ओवर में 186 रन बनाये. आनंद राय ने छत्तीसगढ़ की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए 54 रन बनाये. एफसीआई टीम की ओर से आशु ने 3 विकेट एवं मयंक मल्होत्रा ने 2 विकेट झटके. 186 रन को चेस करते हुए एफसीआई की टीम ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर आसानी से हासिल कर लिया. एफसीआई की ओर से बल्लेबाज़ आयुष दोसेजा ने नाबाद 48 रन बनाते हुए टीम के जीत को सुनिश्चित किया. छत्तीसगढ़ की ओर से गगनदीप सिंह ने 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. एफसीआई के सीनियर टीम ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीता.