CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK स्वर्गीय रामकुमार तिवारी स्मृति मे आयोजित चेस स्पर्धा में ४० खिलाड़ियों ने किया शिरकत , ५ वर्ष के नन्हे खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया
बिलासपुर में संतोष मेमोरियल चैस अकादमी के निर्देशन में स्व. रामकुमार तिवारी की स्मृति में 19 आयु वर्ग एवं ओपन समूह शतरंज प्रतियोगिता आज से शुरू हुआ. स्पर्धा 21 एवं 22 मई के बीच नवयुवक कसौधन वैश्य समाज भवन, करबाला रोड बिलासपुर में आयोजित है. 19 आयु वर्ग समूह की प्रतियोगिता आज पूरा हुआ। इस प्रतियोगिता मे शहर के कुल 40 बच्चों ने हिस्सा लिया, इनमे 5 साल की आयु से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह स्पर्धा शतरंज के अंतरष्ट्रीय नियमों के साथ स्विस पद्धति से कराई गयी। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग मे शील्ड स्वरूप इनाम प्रदान किया गया। प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों मे कराई गयी, जिसमें बालक वर्ग में 19 आयु वर्ग समूह में सारांश शुक्ला ने 5 मे 4.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान, अभय यादव 5 मे 4.5 अंक बनाकर द्वितीय स्थान, अंकित वैष्णव 5 मे 4 अंक बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 15 आयु वर्ग समूह में गौरव श्रीवास्तव 5 मे 4.5 अंक प्रथम स्थान, गौरव रोहरा 5 मे 3 अंक बनाकर द्वितीय स्थान, 11 आयु वर्ग समूह में हर्षित गुप्ता 5 मे 3.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान, अनिरुद्ध सिंह 5 मे 3 अंक बनाकर द्वितीय स्थान, 09 आयु वर्ग समूह में सार्थक देशमुख 5 मे 3 अंक बनाकर प्रथम, शिवाय कुरेल 5 मे 2 अंक बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसी क्रम में बालिका वर्ग में 19 आयु वर्ग समूह में शिविका शुक्ला ने 5 मे 4.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान, धनेश्वरी 5 मे 4 अंक बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 15 आयु वर्ग समूह में स्वर्णिका जंघेल 5 मे 3.5 अंक बनाकर प्रथम स्थान, 11 आयु वर्ग समूह में ज्ञाती लाठ 5 मे 2 अंक बनाकर प्रथम स्थान, हिमानी कुरेल 5 मे 2 अंक बनाकर द्वितीय स्थान, 09 आयु वर्ग समूह में काशीष शर्मा 5 मे 2 अंक बनाकर प्रथम, आराध्या गजभिये 5 मे 1 बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छोटे छोटे बच्चों मे मुख्य आकर्षण का केंद्र सिद्धार्थ शर्मा एवं अरमान उभरानी जो मात्र 5 साल के थे, साथ ही संभव साह, कलाश कुरेल, ए श्रीकांत, श्रेयांश गुरुदीवान, अभिराम, ओम वर्मा, प्रियांशु बेनर्जी, आलिंद पटेल ने बहुत ही अच्छा पदर्शन किया। नवयुवक कसौधन समाज के अध्यक्ष आशुतोष साव इस प्रतियोगिता के आयोजन मे विशेष सहयोग दे रहे है। संतोष मेमोरियल चैस अकादमी के सदस्य सचिव मनीष साह ने बताया की ओपन आयु वर्ग समूह की प्रतियोगिता 22 मई रविवार को सात चक्र में स्वीस लिग पद्धति से खेली जाएगी । स्पर्धा से सबंधित विस्तृत जानकारी के लिए देवव्रत तिवारी ,मनीष शाह एवं आलोक क्षत्रिय से खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुजस शर्मा, चंद्रेश सिन्हा, मयंक शुक्ला, रोहित रजक, अश्वनी जैन, अर्पित सिंह ने विशेष योगदान दिया।