CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK छतीसगढ़ में होगा मुख्यमंत्री ट्राफी का आयोजन 20 देशों से 500 खिलाड़ी करेंगे शिरकत
रायपुर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा देश के सभी राज्यों में राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन कराकर देश भर में जमीनी स्तर पर शतरंज को लोकप्रिय बनाने कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया व महासचिव विनोद राठी ने प्रेस वार्ता में संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई के महाबलीपुरम में होने जा रही ओलम्पियाड देश की सबसे बड़ी स्पर्धा है जिसे आयोजित करने का गौरव भारत को हासिल हुआ है। इस ओलम्पियाड में 170 देशों के 3000 चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा व्यापक स्तर से तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में होने वाले सीएम ट्रॉफी के सम्बन्ध में राघवेंद्र सिंघानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश शतरंज संघ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से 19 से 29 सितंबर तक भव्य आयोजन होना है, जिसमें 20 देशों से 500 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। ट्रॉफी का मुख्य उद्देश्य शतरंज को एक लोकप्रिय खेल के रूप में प्रतिष्ठित करना है। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसम्बर से 22 दिसंबर तक रायपुर में अंडर 9 का राष्ट्रीय चयन स्पर्धा आयोजित किया जायेगा। टूर्नामेंट में छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 22 स्कूलों का चेस इन स्कूल्स के नाम से ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन है। नए शिक्षण सत्र से राज्य के कम से कम 100 विद्यालयों को चेस इन स्कूल्स कार्यक्रम से जिला संघो के माध्यम से जोड़ा जाएगा। प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी, कोषाध्यक्ष प्रदीप दास व सचिव हेमन्त खुटे भी मौजूद थे।