CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया ओपन रेटिंग टूर्नामेंट 11 जून से, नकद इनाम और ट्रॉफी से नवाज़े जायेंगे विजयी खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला शतरंज खेल की गतिविधियों में अग्रणी जिले के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है। महासमुंद जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से पहली बार महासमुंद ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में किया जा रहा है. आयोजन की भव्य तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है। महासमुंद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डीएन साहू , राज्य सचिव हेमन्त खुटे एवं खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिला में पहली बार जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए रेटिंग खोलने व रेटिंग बढ़ाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ग्रीष्कालीन अवकाश में कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने सभी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी खेल संघो को कार्ययोजना तैयार करने निर्देश कर समीक्षा की थी। इसी कड़ी में जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा जिले में कराने का प्रस्ताव रखा था जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार कर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी। ज्ञात हो की महासमुंद ट्रॉफी के पूर्व जशपुर जिले में भी कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने अपनी पदस्थापना अवधि में शतरंज की एक बड़ी स्पर्धा आयोजित कर चुके है, जो कि आदिवासी अंचल के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए खिलाड़ियों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी की संभावना है। इस स्पर्धा में कुल ₹150000 की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है जिसे विविध कैटेगरी में दिया जायेगा। मुख्य पुरस्कार के तहत स्पर्धा के टॉप टेन खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि इस प्रकार है- पहला पुरस्कार ₹21000, दूसरा पुरस्कार ₹15000, तीसरा पुरस्कार ₹ 10000, चौथा पुरस्कार ₹7000, पांचवा ₹6500, छटवां ₹ 5000, सातवां 4000, आठवां ₹ 3000, नौवां ₹2500, दसवां ₹ 2500. अन्य पुरस्कारों के अंतर्गत 1000 से 1200, 1201 से 1400 तथा 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये जायेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि ₹ 2500, द्वितीय ₹2000, तृतीय ₹1500, चतुर्थ ₹ 750 रुपये शामिल है। इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी, वूमेन व वेटरन खिलाड़ी हेतु भी तीनों वर्गों से प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः ₹2500, ₹2000, ₹1500,व ₹750 रुपये की नगद राशि बतौर इनाम दिए जाएंगे। विभिन्न आयु समहों के तहत अंडर-10, अंडर-12 ,अंडर-14 व अंडर-16 केटेगरी में अपने-अपने आयु समूह में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः ₹2500, ₹2000, ₹1500, ₹750 रुपये की नगद राशि दी जाएगी। इनके अलावा बेस्ट महासमुन्द हेतु प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को ₹2500 , ₹2000, ₹1500 दिए जायेंगे। उक्त स्पर्धा में ₹150000 की नगद राशि तथा ट्रॉफी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के लिए ₹750 का प्रवेश शुल्क रखा गया है, तथा भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के ठहरने हेतु डॉरमेट्री की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन हेतु वर्ष 2022-23 का पंजीयन आवश्यक है । प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की वेबसाइट एआईसीएफ डॉट इन पर अपलोड प्रास्पेक्टस से ले सकते हैं।