CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट अब 28 और 29 मई रायपुर में आयोजित होगा, बिलासपुर जिले की टीम घोषित
छत्तीसगढ़ फुटबॉल रग्बी एसोसिएशन के निर्देश पर रायपुर जिला संघ द्वारा 5 वा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित है. स्पर्धा रायपुर के विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम में 15 और 16 मई के बीच खेला जाना था जिसे 28 मई एवम सीनियर (महिला एवं पुरुष) 29 मई को आयोजित की जाएगी। यह निर्णय सीनियर वर्ग परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. स्पर्धा अब नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाना सुनिश्चित किया गया है.12 खिलाड़ी और 2 ऑफिसियल के साथ टीम्स पार्टिसिपेट करेंगे. बिलासपुर से भाग ले रहे टीम का लाइन अप इस प्रकार है सीनियर गर्ल्स सदस्यों में स्नेहा तिग्ग, सुनिता चाकरधी, आभा रज्क, तृप्ती घडगे, संजना जयसवाल, अनिता पाण्डेय, साक्षी घडगे, वर्षा यादव, लिपांशू कुमारी, संगीता साहु, मुक़्ति सेन (कप्तान), नीधि सिंह. सीनियर बॉयज़ खिलाड़ियों में मार्क थामस, शूभम मणिक, अमनदीप भगत, अंकेश पाण्डेय, सृजन धर दीवान कप्तान. मोहन तिवारी, ह्रितिक श्रीवास्तव, जॉन्टी एक्का, राकेश तिवारी, आकाश राम राव, रोहित गुप्ता, अभिनव यादव शामिल है. अंडर 18 कैटेगरी बॉयज़ में बाज़िल पियस, प्रियांश ठाकुर, हेमंत साहू, अतीक दुबे, अंकेश पांडेय कप्तान, नितेश जयसवाल, अर्पित धुर्व, शुभम यादव, मेराज दरिया, रितेश सिदार, शिवम सिदार, राजेश बारीक़ टीम में शामिल सदस्यों में शामिल है.