CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ DESK BILASPUR जिस दिन तुम्हारे भीतर समर्पण सुदृढ़ होगा उस दिन तुम्हारा विकास होगा योग प्रशिक्षक मोनिका पाठक
आसन, प्राणायाम और ध्यान में किया गया प्रशिक्षित
शुध योग केंद्र और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के बच्चों ने निशुल्क योग का प्रशिक्षण दिया. बिलासपुर के भारतीय नगर में एनसीसी के 7 सीजी बटालियन द्वारा योग को जीवन में अपनाकर निरोगी काया बनाये रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को रखा गया. इसमें आसन प्राणायाम ध्यान कराया गया. शुद्ध योगकेंद्र संचालिका मोनिका पाठक के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के क्षात्रो ने शामिल लोगो को प्रशिक्षित किया. मुख्य प्रशिक्षक मोनिका ने इस अवसर पर कहा की जिस दिन तुम्हारे भीतर समर्पण सुदृढ़ होगा उस दिन तुम्हारा विकास होगा. इस आयोजन में एनसीसी के कमांडिंग अफसर सतीश कुमार गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी जिनमे संजीव कुमार रॉय, प्रवीण सिंह, बसंत बल्लभ, गुरमेज सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे. बीयू के योग विज्ञानं के क्षात्रो में विजय कुमार, प्रियंका राठौर, प्रभाजी, मुकेश, मनोज, अंजली, लोमेश, प्रभा रंजना , अंजली, प्रगति, रागिनी, नीरज, हर्षिता, आकांक्षा, संगीता, राखी, अंकित, मनीषा और भावना शामिल थी.