CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रिय एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए सिलेक्शन ट्रायल संपन्न
राज्यस्तरीय चयन ऍथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा किया गया. 61 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला पुरूष प्रतियोगिता जो की तमिलनाडु एवम अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुजरात मे आयोजित होंगी के लिए विभिन्न जिले के 100 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह चयन प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के माप दंडो के आधार पर आयोजित कि गई. जिसमे चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा भेजा जायेगा. चयन प्रतियोगिता मे 1000 मी, 200 मी , 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 3000 मी, ५००० मी , 10000 मी, 10000 मी पैदल चाल , हाईजंप, लंबी कूद , गोला फ़ेंक , तावा फ़ेंक , हेमरथ्रो का महिला एवं पुरुष वर्ग आयोजित किया गया. प्रतियोगिता को संपन करने के लिए छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव आर के पिल्लई , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि धनगर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष के श्रीनिवास राव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय नाथ साहू , छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स के वरिष्ठ कोच पीजी कृष्णन , डॉक्टर अजय सिंह , हेमन्त परिहार , मोहम्मद तरीख, गुरमीत सिंह अठवाल, सुरेश कुमार , विक्रम , रवि , दीपक , रश्मी , स्वेता , पी कोटी रेड्डी, गोविंद राव, विनय एवम श्रीनिवास राव ने संपन्न कराया. यह जानकारी आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह ने दी.