CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ FEATURE IMPACT बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी के आकाश खन्ना अंडर 23 में चयनित
बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु आकाश खन्ना का क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर -23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू चयन हुआ है। इस अवसर पर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय अमर अग्रवाल ने आकाश खन्ना को क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया । आकाश खन्ना लैग स्पिनर आलराउंडर हैं व ट्रायल में 9 विकेट लेकर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। इस अवसर पर बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी के सचिव व कोच सन्नी दुआ व अध्यक्षा श्रीमती अंजुल दुआ भी साथ में थे। सन्नी दुआ ने बताया कि इस समय हमारी एकेडमी की दो शाखाये चल रही है एक तोरवा बंगाली समाज स्कूल व दूसरा डीएलएस पीजी कालेज में जिसमें रात्रि क्रिकेट प्रशिक्षण की सुविधा है। अंजुल दुआ ने कहा की बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ट्रायल के हर वर्ग में हमारी एकेडमी के प्रशिक्षु भाग लेते हैं।