CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंडर २३ में सेलेक्ट खिलाड़ियों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा इस वर्ष से पहली बार अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो कि 19 मई से प्रारंभ होगा। क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 24 अप्रैल को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में ट्रायल लिया गया था. जिसमें चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह, रीतेश शुक्ला और वैभव ओत्त्लवार ने खिलाड़ियों के फिटनेस बल्लबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखते हुए अंडर 23 कैंप के लिए सम्भावित 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। चयनित खिलाड़ियों के मध्य 3 तीन दिवसीय सलेक्शन मैच कराया गया और उसके पश्चात खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से पहले मैच के लिए बिलासपुर डिस्ट्रीक्ट टीम घोषित की गई है। क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर-23 इस प्रकार है शिवा गणेश, सुयश वस्त्र कार, अभिजीत टाह, प्रतीक पाटले, सनी पांडे कप्तान, अनुराग मिश्रा, रोहित नेथानी, प्रथम सिंह, विवेक यादव, परिवेश धर, अब्दुल समद, हर्ष राठौर, ओम वैष्णव, शेख साहिल, अल्तमस खान, अकाश खन्ना शामिल है. स्टैंड बाई खिलाड़ियों में अनुज सिंह, हिमांशु गोयल, मयंक भोसले ,सलमान खान, मयंक यादव, वासुदेव बरेट ,दीपक सिंह बघेल, धनंजय नायक है। सभी चयनित खिलाड़ी 18 मई को रायपुर के लिए रवाना हुए। टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाया गया है. बिलासपुर ग्रुप ए से खेलेंगे जिसमे भिलाई, राजनांदगांव, महासमुंद एक ही ग्रुप में है। बिलासपुर अपना पहला तीन दिवसीय मैच 19 मई को भिलाई के साथ दुसरा मैच 24 मई को रायपुर के आरडीसीए मैदान में महासमुन्द के साथ और तीसरा मैच राजनांदगांव के साथ 29 मई को भिलाई के कल्याण कॉलेज मैदान में खेला जायेगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।