CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ FEATURE IMPACT बच्चो के सर्वांगीण विकास के प्रति ढृढ़ संकल्पित हॉली क्रॉस स्कुल का 25 दिनों का समर कैम्प का हुआ समापन
होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाल खदान बिलासपुर में इस वर्ष 25 अप्रैल से समर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमे स्कूल के विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।समर कैंप में मुख्य रूप से जिस खेल का आयोजन किया गया था उसमे वालीबाल , क्रिकेट, बास्केटबॉल, कराटे ,और स्केटिंग शामिल था । जिसमे सभी बच्चो ने अलग अलग खेल में अपनी रुचि दिखाई और इस समर कैंप का भरपूर फायदा उठाया। आज 18 मई को इस समर कैंप का समापन समारोह था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश शेट्टी कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कराटे एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे, विशेष अतिथि डॉक्टर सिस्टर अजया थॉमस थी। ये हॉलीक्रॉस अम्बिकापुर महिला महाविद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या रह चुकी है एवम साथ मे हॉलीक्रॉस संस्था की प्राचार्या डॉ. सिस्टर क्लेरिटा विशेष अतिथि के रुप मे उपस्थित थी । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश शेट्टी ने अपने शब्दों से सभी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके शारारिक छमता का विकास करना है। भविष्य में भी हॉली क्रॉस ऐसे आयोजन बच्चों का सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर आयोजित करते रहेंगे ।