CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 कैम्प के लिए चयनित खिलाड़ियों का सूची जारी
सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 का ट्रायल 15 मई को अंबिकापुर के गाँधी मैदान में संपन्न हुआ. 30 खिलाड़ी चयन ट्रायल का हिस्सा बने. चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 17 मई से शुरू किया गया है. कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 16 सदस्यों की टीम का गठन किया जायेगा. सितम्बर में सीएससीएस द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में चयनित होने वाले खिलाड़ी हिस्सा बनेंगे. चयनित होने वाले खिलाड़ियों में युवराज नेताम, नमन, स्पर्श, अमृत, नववैद्य, तन्मय, अभिषेक, आर्यन, कुणाल, अक्षय, दिव्यांश, अक्षत, शिवम्, दीपक, आदर्श, हर्षित, निर्मल, सूर्यांश, सक्षम, ओम्कारेश्वर, युवराज कश्यप, अजेला, कृष्णा और निखिल पटेल शामिल है. चयन ट्रायल में सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, सचिव विनीत विशाल जयसवाल, शैलेश सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, कमल किशोर, आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.