CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ आर्चरी द्वारा राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ तीरंदाज़ी द्वारा आगामी राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए अंडर 9 और 14 आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी किया. अंडर 9 इंडियन राउंड के लिए बॉयज में हरित (दुर्ग), प्रितेश और धैर्य (कोंडागांव) से चयनित है. इसी कैटेगरी के गर्ल्स में पलक और रेया दुर्ग जिले की खिलड़ी शामिल है. अंडर 14 रिकर्व के लिए बॉयज में पूर्व, मोहित, दुर्ग जिले से रेयांश, कोंडागांव और रोहित रायपुर जिले से शामिल है. अंडर 14 के ही कम्पाउंड राउंड के लिए बॉयज में निशांत, अर्चित कोंडागांव जिला और अर्चित सरगुजा से भाग लेने वाले खिलाड़ी है. इसी वर्ग के गर्ल्स में आर्या, अदिति, और सिमरन क्रमशः रायपुर, कोंडागांव और सरगुजा की खिलाड़ी है. अंडर 14 के ही इंडियन राउंड में बॉयज कैटेगरी में चित्रांश और संतोष राजनांदगाव से, उपांशु दुर्ग और संजय रायपुर जिले से चयनित सुची में शामिल है. गर्ल्स में जया महासमुंद जिला, उमीश दुर्ग, फलक और भूमिका कोंडागांव से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है.