CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK तीन दिवसीय योग शिविर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा 17 से 19 मई के बीच तीन दिवसीय योग के राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल के संरक्षण एवं डॉ संजीत सरदार, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में कोऑर्डिनेटर डॉ तिलक राज मीणा, एवं विभाग के अन्य शिक्षकों द्वारा इसका आयोजन किया गया. जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ प्रीति पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग एस.एन.सेन बी वी पी जी कॉलेज, कानपुर ने अपने वक्तव्य में योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अच्छा जीवन जीना चाहिए, व्यक्ति तनाव से दूर रहें इसके लिए मेडिटेशन के उपाय कारगर है कि योग के द्वारा संभव है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने जीवन में योग के महत्व को समझा.