CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन ट्रायल 21 जून को
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 24 वी राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 जुलाई तक सूरजपुर में आयोजित है. इस प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा में प्रवेश हेतु जिले के खिलाड़ियों का चयन 21 जून को सुबह 11 बजे इनडोर स्टेडियम बागबाहरा में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया जा रहा है।
बालक एवं बालिका एकल वर्ग की यह प्रतियोगिता योनेक्स फेदर शटल कॉक से खेली जाएगी। यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव घनश्याम सोनी ने दिया। पंजीयन एवं प्रवेश शुल्क 500 रुपये है. जिला वार्षिक पंजीयन शुल्क 100 रुपये रखा गया है।
जिला संघ के संरक्षक योगेश्वर राजू सिंन्हा ( विधायक महासमुंद ) तथा संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी खिलाड़ियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील किए है. प्रवेश की अंतिम तिथि 19 जून शाम 4 बजे तक है.
ट्रायल में सम्मलित होने हेतु इन नम्बरो से संपर्क करे
घनश्याम सोनी 9302531332
राजा गुरुदता 8103223000
कमलेश चिंदा 7999546028