CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KHAIRAGARH DESK जिला स्तरीय सिनियर शतरंज चैंपियनशिप 29 जून विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में
खैरागढ़ छुईखदान गंडाई जिला शतरंज शंघ द्वारा विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में 29 जून को सभी आयुवर्ग के केवल जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है. भाग लेने हेतु निवास पहचान पत्र या आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा.
प्रतियोगिता उद्घाटन – प्रातः 10:00 बजे से
मैच प्रारंभ – प्रातः 10:30 बजे
पुरस्कार वितरण – शाम 4:30 बजे
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 3 से 6 जुलाई एवं 17 से 20 जुलाई जो की भिलाई में होगा में जिले के प्रतिनिधित्व करेंगे। मैच 5 राउंड में होगा (प्रतिभागियों के संख्या के आधार पर राउंड में बदलाव किया जा सकता है). प्रवेश शुल्क 100/- के साथ 26 जून तक जमा कर सकते है.
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु संपर्क करें सद्दाम हुसैन 7879903993, श्रीमती पूजा मैम (प्राचार्य) 8871901281 यतेंद्रजीत सिंह 9425566035 शेख जाहिद 7389149867.