DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ DESK BILASPUR अंडर 19 बास्केटबॉल लीग, कांटे की टक्कर में ७ अंक से चैंपियन रही ये टीम
ग्रीष्मकालीन अंडर 19 बास्केटबॉल लीग का आयोजन देवकीनंदन स्कूल बास्केटबॉल मैदान पर किया गया. बास्केटबॉल लीग का खिताब बिलासपुर बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में एनईआई रेलवे को 58- 51 के मुकाबले 7 अंको से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर बास्केटबॉल कोच आनंद सिंह ने बताया कि देवकीनंदन स्कूल बास्केटबॉल मैदान पर अंडर 19 बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का आयोजन 14 से 16 मई तक किया गया इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चैयरमेन प्रिंस भाटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का लुत्फ उठाया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इस प्रतियोगिता में पूरे बिलासपुर जिले के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का 8 टीम बनाकर लीग कम नाक आउट पद्धति से मैच कराया गया. इस बास्केटबॉल लीग का आयोजन करने से रास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आ रहे है स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल बिलासपुर बुल्स और बिलासपुर कॉर्पोरशन के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर बुल्स ने बिलासपुर कॉर्पोरशन को हराकर फाइनल में पहुचा. दूसरा सेमीफाइनल मैच एनईआई रेलवे और राजेंद्र नगर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा जिसमे रेलवे ने 48-45 के मुकाबले 3 अंको से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हॉकी संघ महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मैच के रेफरी अमित पिल्ले , मोहन निषाद थे स्कोरर गुंजा केशरवानी और टाइमर ऋषभ हडलेशकर थे. बिलासपुर बास्केटबॉल लीग का उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर चैन ऑफ सेंट ज़ेवियर स्कूल जी एस पटनायक और अतिथि बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा थे. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला बास्केटबॉल अध्यक्ष संतोष वाजपेयी, सचिव डॉ. सुधीर राजपाल, आनंद सिंह नीलेश श्रीवास, प्रभात गुप्ते, मनोज कश्यप, रामप्रताप सिंह, बृजेश शर्मा, प्रदीप वर्मा , प्रमोद विश्वास,अमित मंडल , एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल आदि का विशेष सहयोग रहा.