CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रिय एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल १८ मई को बहतराई स्टेडियम में आयोजित
सीनियर महिला पुरूष एवम अंडर 20 राज्यस्तरीय ऍथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता बिलासपुर मे 18 मई को आयोजित होगा. ऍथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित 61 वी राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि तमिलनाडु में एवम अंडर 20 राष्ट्रीय ऍथलेटिक्स महिला/पुरुष स्पर्धा गुजरात मे आयोजित होंगी. इस स्पर्धा के लिए बहतराइ ऍथलेटिक्स मैदान मे सुबह 6 बजे से ट्रायल आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के सीनियर एवम अंडर 20 के महिला/ पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. ऍथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिए गए मापदंडो के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. अंडर 20 के खिलाड़ी के लिए जो 2003 एवम 2004 के खिलाड़ी किसी भी दो इवेंट में एवम 2005 एवम 2006 के खिलाड़ी दो इवेंट मे भाग ले सकता है, लेकिन वह एक ईवेंट 200 मी के अंदर एवम दूसरा एवेंट 200 मि से अधिक का होना चाहिए. इस संबंध में छत्तीसगढ़ संघ के सभी पदाधिकारी, सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव, तकनीकी अफसर, और कोच ने वर्चुवल मीटिंग कर प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा किया. छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बांबरा ने प्रतियोगिता को बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए. चयन प्रतियोगिता 18 मई कों सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होगा. पंजीयन एवम बिब नंबर बहतराई खेल मैदान मे ही दिया जायेगा. खिलाड़ियों को जन्मप्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. यह जानकारी आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह ने दिया.