CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK जिले की स्केटिंग टीम का शानदार प्रदर्शन, स्टेट चैंपियनशिप में जीते 7 मेडल
पहला छत्तीसगढ़ स्टेट रोड रैंकिंग स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर में किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में रायगढ़ स्केटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए।
पदक विजेता खिलाड़ी में
हितेंद्र साहू – 2 गोल्ड मेडल
हेयांश सांगतानी – 2 सिल्वर मेडल
वनिष्का कुमारी – 2 सिल्वर मेडल
मोक्ष गोस्वामी – 1 ब्रॉन्ज मेडल
इनके अलावा नविका पाल, कियांश कुमार, प्रम प्रतीक प्रधान, और अनुभव बेहेरा ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया. जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहज अग्रवाल, सचिव विकास कुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीवास, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, विकास रंजन, साकेत पांडे, सदस्य उमेश कुमार आदि सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दिए.