CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEW BILASPUR DESK जिला क्रीड़ा अधिकारी अवध राम चंद्राकर 39 वर्ष की सेवा पश्चात हुए सेवा निवृत्त
न्यायधानी में आयोजित विदाई समारोह में शामिल हुए सभी खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी
शिक्षा विभाग बिलासपुर मे पदस्थ सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अवध राम चंद्राकर 39 वर्ष की शासकीय सेवा सफलता पूर्वक पूर्ण कर हुए सेवा निवृत्त.
जिला कबड्डी संघ व जिले के अन्य खेल संघ द्वारा राजेंद्र नगर स्कूल मे श्री चंद्राकर को पगड़ी पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया.
अवध चंद्राकर मूलतः भिलाई जयराम नगर के रहने वाला है उनकी शिक्षा गॉव मे व काजेल की शिक्षा बिलासपुर मे हुआ था. 2023 मे सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुये.
श्री चंद्राकर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी होने के साथ ही कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक है. स्कूल गेम्स व खेलो इंडिया मे दो बार गुवहाटी और दिल्ली मे कोच के रूप मे पदक जीता चुके है. अवध राम चंद्राकर जी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है व सभी खेल संघ से उनका अच्छा व्यवहार आज भी बादस्तूर बना हुआ है.
विदाई समारोह मे मुंगेली, रायगढ़, पेंड्रा जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे. सहायक क्रीड़ा संचालक बिलासपुर संभाग जीडी गर्ग, पिछड़ा वर्ग खेल परिसर कोच सुशील मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी खेल विभाग प्रमुख डॉ जय शंकर यादव, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक विष्णु वर्मा, डॉ. रंजीत पवार, के. पी कश्यप, धनी राम यादव, राकेश बातवे, महेश शर्मा, अमित तिवारी, रामकुमार टंडन, साजिद खान, अख्तर खान आदि सभी उपस्थित थे.