CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK डीएफए द्वारा अंडर 14 व 17 के ट्रायल हुए संपन्न, 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया ट्रायल में हिस्सा
जिला फुटबॉल संघ के तत्वधान में U 17 ब्वॉयज वर्ग का ट्रायल सफलता पूर्वक संपन्न किया गया, जिसमें कुल 70 खिलाड़ियो ने पूरे जिले से हिस्सा लिया. कैम्प के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें से फाइनल 18 टीम का हिस्सा बनेंगे। टीम के कोच देवानंद चटर्जी तथा मैनेजर अनिल रजक होंगे।
जिला फुटबॉल संघ द्वारा U 14 सब जूनियर ब्वॉयज का ट्रायल खेल परिसर सरकंडा में आयोजित किया गया, जिसमें जिले से 72 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। कुल 24 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया है जिनमें से 18 खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे।