CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KORBA DESK जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का हुआ समापन, महापौर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 10 मई से 10 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन विभिन्न खेल संघों के साथ मिलकर अलग अलग खेल मैदानों एवं एकेडमी में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद एवं मेयर इन काउन्सिल के सदस्य द्वया धनकुमारी गर्ग, अजय गौड़, के पी सिंह कार्मिक प्रबंधक एस ई सी एल पंकज देवांगन, तारकेश मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष छग किकबॉक्सिंग संघ, अशोक श्रीवास्तव सचिव तैराकी संघ के विशिष्ट आतिथ्य में 13 जून को वालीबाल खेल मैदान एसईसीएल में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन द्वारा प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हाॅकी से गोपाल दास महंत, मुस्कान यादव, वालीबाल से सुमितसिंह, वैभव गर्ग, गौरव साहू, किकबॉक्सिंग प्रशिक्षक अंकुश यादव, लोकिता चौहान, फुटबॉल प्रशिक्षक रोहित दास, राहुल प्रधान, तीरंदाजी से भानु यादव, सेद यादव, बॉक्सिंग से मोहम्मद आरिफ, अजीत शर्मा, कुडो से देवाशीष रानी मरकाम, जूडो कलारी से कमलेश यादव, पीयूष, डिम्पल यादव, ताइक्वांडो के लोकेश राठौर, अंकित प्रजापति, कमलेश कुमार, तैराकी गुलशन कुमार, रुपिन राज, कराते चैन दास, शीतल मुखी, वूशु सियाराम बंजारे, क्रिकेट अनिल प्रजापति, अजय राय, सॉफ्टबॉल मानस केशवानी, रग्बी ओमप्रकाश यादव, कब्बड्डी बाबूलाल चंद्रा, संजीव बारेठ, खो-खो विवेकानंद गोपाल, दिनेश राठिया ने खेल प्रशिक्षण में अपनी सेवाएं दी. जिन्हें इस अवसर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह के आयोजन में दीनू पटेल खेल अधिकारी, राम कृपाल साहू, वालीबाल संघ के सचिव सुशील गर्ग, राजेंद्र तिवारी, शैलेन्द सिंह, शालिनी नायर ज्ञानेश, नवीन सिंह, सुमित सिंह सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।