CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ DESK RAIPUR बस्तर में आयोजित सात दिवसीय शतरंज शिविर में खिलाड़ियों ने सिखा शतरंज के गुड़
बस्तर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर में लगभग 25 खिलाड़ियो ने भाग लिया और प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया. अतिथि के तौर पर बस्तर हायस्कूल के प्राचार्य रामकुमार , वरिष्ठ सेवा निवृत्त शिक्षक अशोक तिवारी बस्तर वैली स्कुल की प्राचार्य श्रीमती रीता माने जन प्रतिनिधि बलराम यादव विश्व शतरंज फेडरशन से मान्यता प्राप्त कोच अनिश अंसारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने जिला शतरंज संघ बस्तर की पहल को प्रशंसनीय बताया और ऐसे ही शिविरों का आयोजन होने की बात कही. जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शशांक श्रीधर ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जगदलपुर में शतरंज प्रशिक्षण की अभिनव पहल की गयी और पहली बार में 20-25 बच्चों ने इसमें भाग लिया, यह बस्तर में शतरंज माहौल बनाने मे सहायक सिद्ध होगा, उन्होंने सभी बच्चों और अभिभावकों को शतरंज प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने की लिये धन्यवाद दिया. विश्व शतरंज फेडरेशन से मान्यता प्राप्त कोच अनिश अंसारी ने जगदलपुर के बच्चों में अपार संभावनाएं बताई उन्होंने कहा यहां के बच्चों में शीघ्र ग्रहण करने की क्षमता है जो दर्शाता है कि बस्तर शतरंज के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ने वाला है। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा सरोज ने किया. आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव राजेश जेना ने सभी बच्चों और अभिभावकों की तारीफ़ की. सहयोग देने की लिए अभिनव, जयश्री , हितेश मिनेश, अजय श्रीवास्तव, अभिषेक, अविनाश , अभय मैत्रा, नायडू राव, संगीता तिवारी, वंदना भदोरिया, आशा दुल्हानी , हर्ष जैन, अतुल शुक्ला और सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया.