CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
सुस्ती से कार्य करने वाले खेल अधिकारियों को फटकारा
आज 13 जून को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा ने जिला खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में हिमशिखर गुप्ता, सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सुखनाथ अहिरवार संयुक्त सचिव, प्रकाश चंद्र कोरी, प्रभारी संचालक खेल एवं युवा कल्याण सहित संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।
विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रदेश भर में खेल गतिविधियों के संचालन, अधोसंरचनात्मक कार्यों की प्रगति से संबंधित पी.पी.टी. का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में खेल मंत्री ने भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनांतर्गत प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव के लिए प्राप्त नवीन स्वीकृतियां, विमुक्त राशि का जायजा लिया।
प्रदेश के सभी जिलों में स्वीकृत खेलो इण्डिया लघु केन्द्रों की समीक्षा की गई। भारत सरकार से प्राप्त प्रथम एवं द्वितीय किश्त के राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश दिए। राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस (हाॅकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक) तथा राज्य शासन द्वारा संचालित आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी में वर्तमान में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों, प्राप्त राशि के विरूद्ध व्यय की समीक्षा की गई।
हाल ही में सम्पन्न हुए चयन ट्रायल के माध्यम से रायपुर तथा बिलासपुर में आवासीय एवं गैर आवासीय खेल अकादमियों के लिए चयनित खिलाड़ियों की संख्या की जानकारी ली गई। छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत घटकवार प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट में लोक निर्माण विभाग के मद में शामिल निर्माण कार्यों एवं विभागीय मद में मरम्मत संबंधी प्रावधान एवं पूर्व स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और अपेक्षित जानकारियां एक सप्ताह के भीतर जिला खेल अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए।
राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए
पूर्ववर्ती राजीव युवा मितान क्लब योजनांतर्गत जिला महासमुंद, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर एवं मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी से अपेक्षित शेष राशि 15 दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश संबंधित जिला खेल अधिकारियों को दिए गए। राज्य खेल अलंकरण समारोह, 2025 (पुरस्कार वर्ष 2023-24 एवं 2024-25) के लिए दिए जाने वाले शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार, शहीद विनोद चैबे पुरस्कार, मुख्यमंत्री ट्राफी पुरस्कार एवं नगद राशि पुरस्कारों हेतु खिलाड़ियों प्रशिक्षकों/निर्णायकों से 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
KHELNEWZ BILASPUR DESK खेलो में होने वाली सामान्य इंजुरी और उसके उपचार पर आयोजित हुआ कार्यशाला
जिला स्तर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करने एवं अंतिम तिथि तक जिलों में प्राप्त आवेदनों को परीक्षण कर तत्काल संचालनालय को भेजने के निर्देश सभी जिला खेल अधिकारियों को दिए गए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डी.एम.एफ, सी.एस.आर. एवं अन्य मदों से जिलों में स्वीकृत एवं वर्तमान में चल रहे खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए प्रगति संबंधी जानकारी संचालनालय को प्रेषित करने के निर्देश सभी जिला खेल अधिकारियों को दिए गए तथा जिला कलेक्टर के टी.एल. बैठक में प्रति सप्ताह प्रगति की समीक्षा कराने के निर्देश दिए गए।
जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय की प्रक्रिया को समझने एवं क्रियान्वयन के उद्देश्य से संचालनालय स्तर से जिलों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने के निर्देश दिए गए। खेल प्रशिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही भी जल्द पूर्ण की जाएगी।