CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ NEWS DESK. प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का मेजबानी कर रहा है ये शहर
प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 4 जून से बिलासपुर में होगा। छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के हाथो होगा स्पर्धा का उद्घाटन। छत्तीसगढ़ राज्य की महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने उनके आत्माबल को बढ़ाने एवं आत्म सुरक्षा के गुणों को ध्यान में रखते हुए राज्य ताइक्वांडो संघ ने प्रथम बार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिता बिलासपुर में 4 एवं 5 जून को त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में आयोजित होगा। यह जानकारी राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने साझा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 16 जिलों से 350 महिला खिलाड़ियों की सहभागिता होना है, जो की 4 वर्गों में आयोजित होगा जिनमे सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर। राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से प्रतियोगिता को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से आयोजित किया जाएगा जिसमें ईएसएस एवं पीएसएस का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन की समस्त तैयारियां छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज भिवगड़े के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु राज्य संघ के समस्त पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं ताकि बाहर से आने वाले खिलाड़ी को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.