CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ NEWS DESK ऑस्ट्रेलिया के ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने गँवाई सड़क हादसे में अपनी जान
एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविल में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था. तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. साइमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी 20 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन बनाए हैं. साइमंड्स ने आईपीएल में भी डेक्कन चारजर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके है. साइमंड्स दिग्गज क्रिकेटर रहे है और उन्हें कई विवादों के वजह से भी सुर्खियों मिली. ऐसा ही एक विवाद ‘मंकीगेट’ रहा है. इसमें साइमंड्स का हरभजन सिंह से विवाद हुआ था. हरभजन सिंह ने साइमंड्स के अचानक मौत की खबर पर ट्वीट के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए परिवार एवं दोस्तों के लिए अपनी गहरी संवेदना प्रकट किये है.