CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK रणजी ट्रॉफी के प्रैक्टिस मैच में पंजाब के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के इस बल्लेबाज़ की धाकड़ पारी ने चखाया जीत का स्वाद
रणजी ट्रॉफी प्रैक्टिस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम पंजाब से अपने पहले पारी की बढ़त के आधार पर जीतने में कामयाब रही. तीन मैच की इस कड़ी में पहला मैच पंजाब के मुलांपुर में खेला गया. चार दिवसीय इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 238 रन बनाये. जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने 157 रनो की बढ़त बनाते हुए 395 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रतीक यादव के बल्ले से शानदार 119 रन निकले. पंजाब की टीम दूसरे पारी में 308 रन 8 विकेट के नुक्सान में बनाये जिसमे अनमोल मल्होत्रा के 89 महत्वपूर्ण रन शामिल है. छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर विजेता घोसित किया गया. छत्तीसगढ़ की और से दूसरी पारी में शुभम सिंह ने 4 और वविश्वारंजन ने 3 विकेट झटके.