CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ NEWS DESK BILASPUR दिव्यांग तैराकी संघ हुआ कार्यालय विहीन, जिला खेल विभाग में अलॉट कमरों को खेल संचालक ने कराया खाली
दिव्यांग तैराको की सुविधा के लिए जिला खेल परिसर में तीन कमरे अलॉट किया गया था. अलॉट किये कमरों में संघ द्वारा दिव्यांगों से सम्बंधित सामान रखा गया था. शुक्रवार को जिला खेल संचालक द्वारा सामान को कमरे का ताला तोड़कर बाहर इंडोर हॉल में रखवा दिया गया. दिव्यांग तैराकी संघ के महासचिव सूरज यादव ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व कलेक्टर अन्बलगन पी की अनुमति से जिला खेल परिसर में संघ के कार्यालय को स्थान्तरित किया गया था. कमरे में खिलाड़ियों के सारे सामन को रखकर ताला लगा दिया था. ताले को संघ से पूछे बगैर तोड़ा गया. श्री यादव ने आगे जोड़ते हुए कहा की दिव्यांग से जुड़े कई दस्तावेज और जरूरी सामन थे जिसे संघ के ज्ञान में लाये बगैर ही कब्ज़ा किया गया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग की सहयक संचालक सुधा कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की जिन कमरों में ताला बंद था वह शासकीय संपत्ति है और शासन द्वारा किसी भी संघ को कोई कमरों का अल्लोत्मेंट नहीं किया गया है ऐसे में परिसर में स्विमिंग पुल शुरू किया जाना है इसलिए कमरों को खाली कराया गया है. ज्ञात हो की परिसर में और भी कुछ खेलो के संघो का कार्यालय वह के कमरों में चल रहा है जिसके सवाल पर सहयक संचालक ने कहा की आगामी समय में उन्हें भी जरूरत पड़ने पर खली कराया जायेगा.