(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
युथ खेलो इंडिया गेम्स के मार्शल आर्ट की इस विधा में प्रतिनिधित्व करेंगी राज्य की ये खिलाड़ी
KHEL NEWZ RAIPUR DESK. रायपुर से पांच सदस्यीय दल कलरिपयतु का ट्रेनिंग केरल में ले रहे है. कलरिपयतु दक्षिण भारत का मार्शल आर्ट है जो कि खेलो इण्डिया गेम्स में शामिल है. अमन यादव के नेतृत्व में यह दल विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेकर आगामी मंगलवार को रायपुर लौटेंगे. दल में अमन यादव के अलावा कनिष्क श्रीवास, देविका पटेल, वैभव पटेल एवं पलक साहू शामिल है. ज्ञात हो की आगामी युथ खेलो इंडिया गेम्स में कनिष्क श्रीवास इस गेम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});