CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
बास्केटबॉल के समर कैंप से जुड़कर सीखते शहर के खिलाड़ी
जिला खेल विभाग एवं बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में समर कैंप का आयोजन किया गया है. शहर के देवकीनंदन स्कूल में सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक और शाम 5:30 से 7:30 समय के बीच खिलाड़ी बास्केटबॉल के खेल का प्रशिक्षण ले सकते है. प्रशिक्षक आनंद सिंह एवं मोहन निषाद के मार्गदर्शन में लगभग 60 प्रतियोगी बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. ज्ञात हो की यह प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क दिया जा रहा है. बास्केटबॉल बॉल में कई खिलाड़ियों ने पूर्व में राष्ट्रिय स्तर बेहतरीन परफॉर्म कर चुके है और आज विभिन्न सेवाओं में संलग्न है. बिलासपुर के देवकीनन्दन स्कुल में जारी इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ सहर के खिलाड़ियों को इससे जुड़ने और बेहतर परफॉर्म करने का सुनहरा अवसर दे रहे है.