CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
जिला शतरंज संघ महासमुन्द व रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय ग्रीष्कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आगाज़
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ महासमुन्द व रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय ग्रीष्कालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रिवेरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुन्द में किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पूजा शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे, स्कूल की डायरेक्टर सिंपल गोयल, जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव राम कुमार विश्वकर्मा तथा भिलाई से आए प्रशिक्षक के रूप में चेस ट्रेनर व नेशनल आर्बिटर मिथलेश बंजारे उपस्थित थे। राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने शतरंज की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा शतरंज बहुआयामी व्यक्तित्व को गढ़ने का एक हिस्सा है। मुख्य अतिथि मनोज धृतलहरे ने अपने उदबोधन में कहा कि शतरंज खेलने से आदमी तनाव मुक्त होता है और दैनिक जीवन में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को आसानी से समाधान कर सकता है। संस्था की प्राचार्य श्रीमती पूजा शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में शतरंज खेल के फायदे को रेखांकित करते हुए कहा कि शतरंज खेलने वाले बच्चों का आई क्यू लेवल बढ़ता है। हम आगामी नए शिक्षण सत्र में चेस इन स्कूल्स के तहत शतरंज को अपने विद्यालय में एक कालखंड के रूप में शामिल करने जा रहे हैं । शिविर के प्रथम दिवस पर होने वाली शतरंज की गतिविधियों में प्रशिक्षणार्थियों को चेस बोर्ड जमाना, शतरंज के 64 खानों का नामकरण, मोहरों के मूल्य, मोहरों के सांकेतिक अक्षर एवं स्कोर शीट पर चाल लिखने की विधि सिखाया गया। जिला शतरंज संघ द्वारा पंजीकृत सभी खिलाड़ियों को शतरंज पत्रिका एवं स्कोरिंग बुक दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आर्या अग्रवाल व तृपछा साहू द्वारा किया गया ।