CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
फ़ास्ट बोलर्स के स्टैमिना का डेटा जीजीयू के शोधार्थियों ने रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया, ३० खिलाड़ियों का सैंपल टेस्ट में शामिल
राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंडर 23 जिला स्तरीय क्रिकेट टीम के मध्य तेज गेंदबाजों का डाटा संकलन हुआ. गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत शोधार्थी देवब्रत सरकार (पर्यवेक्षक-सहायक प्राध्यापक डॉ महेश सिंह धपोला) के मार्गदर्शन में विवेक कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह यादव तथा रूपेंद्र पटेल के द्वारा डाटा का संकलन किया गया. जिसमें बैक डायनमोमीटर और लेग डायनमोमीटर के द्वारा खिलाड़ियों की पैरों तथा कमर की क्षमता व स्पाइरोमीटर के द्वारा फेफड़ों की क्षमता व प्लायोमैट्रिक व कोर ट्रेनिंग के द्वारा पेट की सहनशक्ति,तथा खिलाड़ियों की बॉलिंग स्पीड का डाटा लिया गया. क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने इस कार्य की प्रशंसा की और कहा की वर्तमान समय वैज्ञानिक तरीके से कोचिंग का है और टेक्नोलॉजी की मदद से फ़ास्ट बॉलर के फिजिकल फिटनेस को परखा जा सकेगा और रिपोर्ट के अनुसार उस पर वर्क आउट करना आसान होगा. कोच दिलीप सिंह और मनीष सक्सेना की मदद से 30 खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक दक्षता के साथ उपयुक्त डाटा प्रदान किया।