CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
FEATURE IMPACT प्राइम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शुरू, कोच सनी दुआ बने यूपी ग्लैडिएटर टीम के मुख्य प्रशिक्षक
सन्नी दुआ शहर की बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी के कोच व सचिव हैं. जनवरी 2022 में टी टेन ग्रासरूट क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने टीजीसीए छत्तीसगढ का प्रदेश सचिव श्री दुआ को बनाया गया था। टी टेन ग्रासरूट क्रिकेटर्स एसोसिएशन में तपन सरकार (संस्थापक और निदेशक), हिमालय शर्मा ( सह-संस्थापक और निदेशक), कुणाल शाह ( महासचिव), अमित त्यागी ( सयुंक्त सचिव), गणेश सबरी ( सयुंक्त सचिव) हैं ।अब टी जी सी ए क्रिकेटर्स एसोसिएशन टी टैन इण्डियन डोमीनेटर कप 2022 का आयोजन करने जा रहा है, जिसमे सन्नी दुआ को यूपी ग्लेडीयेटर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गयी है। सन्नी दुआ ने 2004 में इन्टरनेशनल क्रिकेट सिक्सेस बैंकाक में भाग लिया था और ओपनर बैट्समैन व लैग स्पिनर के तौर पर टीम में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिलायी थी। बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी में बच्चो को अपनी पूरी मेहनत व समर्पण से कोचिंग श्री दुआ दे रहे हैं। सन्नी दुआ ने बताया कि वो अपनी पूरी मेहनत व निष्ठा से टीम को जीत दिलाएंगे। टी टेन इंडियन डोमिनेटर कप में 6 टीम भाग ले रही हैं। केकेटी तमिलनाडु, गुजरात सैम्प आर्मी, पीआरसी राजस्थान, यू पी ग्लेडीयेटर ,पंजाब एलेवेन , आरडीयू महाराष्ट्र आर्मी शामिल है। सन्नी दुआ ने बताया कि बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी में बच्चों का जो नेचुरल स्किल है, उसको देखकर उसी पर मेहनत किया जाता है। सन्नी दुआ टर्फ विकेट बनाने व पूरी क्रिकेट एकेडमी का स्ट्रक्चर बनाने में निपुण हैं, लखनऊ से लेकर बिलासपुर तक अब तक 4 क्रिकेट ग्राऊंड्स तैयार कर चुके हैं । बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी में बच्चो की शारीरिक क्षमता को बढाने व मानसिक क्षमता को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है । श्री दुआ ने बताया कि बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी की टीम दिसम्बर में ऑल इंडिया गोआ कप में 5/0 से क्लीन स्वीप करके शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट जीत कर आया है । बिलासपुर प्राईम क्रिकेट एकेडमी की दो शाखा चल रही है,एक डी एल एस पी जी कालेज अशोक नगर मे, दूसरी कालीबाड़ी, बंगाली स्कूल तोरबा में। एकेडमी में सीमेंट विकेट,टर्फ विकेट, बोलिंग मशीन से बैटिंग के अभ्यास व जिम की सुविधा है । रात्रिकालीन क्रिकेट प्रैक्टिस की सुविधा भी उपलब्ध है। इच्क्षुक खिलाड़ी एडमिशन के लिये नीचे दिये गये नंबर्स पर फोन कर सकते हैं, 7828633985 , 9511195130.