CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
अंतर्राष्ट्रीय पैरा जूडो के लिए मुर्तुजा जाएंगे कजाकिस्तान, मैडल के साथ पक्का करना चाहेंगे पैरा ओलिंपिक में स्थान
पैरा ओलंपिक फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड प्रिक्स पैरा जूडो चैंपियनशिप कजाकिस्तान के नूर-ए-सुल्तान शहर में 25 से 30 मई को आयोजित होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के बेहतरीन खिलाड़ी मुर्तुजा अली 14 मई को लखनऊ के लिए रवाना होंगे. जहां उनकी सात दिवसीय इंडिया कैम्प में ट्रेनिंग होने के बाद 23 मई को कजाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे. संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष गोयल एवं महासचिव शेख समीर ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ पैरा ओलंपिक जूडो संघ के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जा रहे मुर्तुजा अली को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए उनके इस उपलब्धि के लिए आयोजित समारोह में सम्मान किया गया. मुर्तुजा गत 2 वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ ब्लाइंड पैरा जूडो संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल है. मुर्तुजा से संघ ने काफी उम्मीद जताया है उसकी वजह है पैरा ओलंपिक के लिए रैंकिंग टूर्नामेंट है, मुर्तुजा अगर इस टूर्नामेंट में पदक प्राप्त करते हैं तो और दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता इसी वर्ष है उनमें भी उनका रैंकिंग पूरा होने से छत्तीसगढ़ से पहली बार कोई पैरा ओलंपिक में पहुंचने में सफल हो पायेगा. बधाई देने वालों में शेख नजीरूद्दीन सभापति नगर निगम बिलासपुर, रविंद्र सिंह सदस्य छ.ग.योग आयोग, यू मुरली राव समाज सेवी, युसूफ हुसैन सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, सैयद निजाम बक्शी, घनश्याम सिंह, अनुराग यादव, विकास ढीढी, सुश्री देवश्री जोशी, अरबाज अली आदि ने शुभकामनाएं दिया.