CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा में राजधानी के राजवीर भव्यम व अनिका बने स्टेट चैंपियन
छत्तीसगढ़ शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में 15 से 16 मई तक राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 9 के दोनों वर्गों का खिताब रायपुर के राजवीर अजवानी और अनिका रेड्डी ने जीत लिया. वही अंडर 11 बालक वर्ग का खिताब भव्यम झवर ने अपने नाम किया.
अंडर 9 बालक वर्ग में रायपुर के उदीयमान खिलाड़ी राजवीर अजवानी विजेता रहे, उन्होंने बिना कोई मैच गवाए 7 में से 7 अंक अर्जित किए. फाइनल राउंड में उनका मुकाबला रायपुर के अथर्व शर्मा से था जिनको हराकर वे अपने आयु वर्ग में इस साल के राज्य विजेता बने। उपविजेता का खिताब भी रायपुर के अर्णव गोयल ( 6अंक) ने अपने नाम किया.
बालिका वर्ग का खिताब भी रायपुर की रेटेड खिलाड़ी अनिका रेड्डी ने अपने नाम किया इनका भी स्कोर सौ प्रतिशत रहा, इन्होंने 6 में से 6 अंक बनाकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. फाइनल राउंड में प्रांशी अग्रवाल से 35 चालों में जीत दर्ज कर अंडर 9 बालिका वर्ग राज्य विजेता बनी।
आयु वर्ग 11 का खिताब भी रायपुर के भव्यम झवर ने जीत लिया. फाइनल राउंड में उनको विजेता बनने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी. उन्होंने स्वस्तिक सागर (बस्तर) के साथ ड्रॉ खेलकर 6 अंकों के साथ आयु वर्ग 11 का खिताब अपने नाम किया. इनके अलावा अंडर 11 बालिका वर्ग में सावी गौरी (रायपुर ) 4.5 अंकों के साथ उपविजेता रही.
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासा सिटी अकादमी का फुटबॉल समर लीग टूर्नामेंट 21 से न्यायधानी में
अंडर 7 बालिका वर्ग में रायपुर की नन्ही खिलाड़ी संस्कृति नथानी उपविजेता बनी। इनके साथ ही रायपुर के 6 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा लिए चयनित हुए। रायपुर से विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया था. राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 12 स्थान पर रायपुर के 6 खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया.
इन खिलाडियों के अलावा रायपुर के युवान कश्यप,प्रिशा सैनी शाश्वत ,रिदान, अनाया खाटूजा (अंडर 7) आरांश निगम ,अथर्व शर्मा अपूर्व भार्गव, धानवी मिश्रा प्रांशी अग्रवाल अनिका गुप्ता ध्वनि पाठक (अंडर 9) व जयवर्धन प्रांजल, विवान, सिद्धांत रावी शेयके, अमोलिका (अंडर 11) ने अपने अपने वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि उक्त स्पर्धा क्लासिकल फॉर्मेट में स्विस लीग पद्धति से खेली गई. जिसमें खिलाड़ियों को 30 मिनट तथा प्रत्येक चाल पर दिया गया. यहां के बच्चे उच्च स्तरीय ट्रेनिंग ले रहे है जिससे उनको आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन करने का हौसला मिल सके और बच्चे भी बहुत मेहनत के साथ तैयारी में लगे हुए है.
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, सचिव नवीन शुक्ला गौरव दिवान तथा संघ के सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी एम चंद्रशेखर आनंद अवधिया रवि कुमार व रोहित यादव ने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये।
सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण बेमेतरा के एसएसपी रामकृष्ण साहू, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी एवं एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विनीत राजोरिया जी प्रदान किया गया.