DEDICATED CHHATTISGARH REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
नियमित योग के संकल्प से समापन हुआ साप्ताहिक जीडीसी कॉलेज का योग प्रशिक्षण शिविर
शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के खेल एंव योग विभाग द्वारा सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके समापन के अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा की शरीर मन एंव आत्मा का सामन्जस्यपूर्ण विकास ही योग है।हम सभी को चाहिए की नियमित रुप से हम योगाभ्यास करे । योग से हमारी शारीरिक तधा मानसिक क्षमताओ मे वृद्धि होगी। आज हम नियमित योग करेगे तो किसी भी विपरीत परिस्थितीयो मे सामना करने अपने आप को सक्षम पायेगे। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ज्योति रानी सिंह वरिष्ठ क्रिङा अधिकारी शारदा कश्यप ङाक्टर शुभद्रा राहलकर, योगाचार्य बीके सोनी, ङाक्टर हरिणी रानी, रजनी सिंह चदेल, मंजु माधुरी बाजपेयी, प्रोफेसर अखिलेश पाण्ङेय, खेल अधिकारी तारणीश गौतम, एन के कश्यप, सुश्री उर्मिला विश्वकर्मा नीलिमा यादव आदि ने सम्बोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश ङाला । सैकङो के तादाद पे उपस्थित छात्राओ ने इस अवसर पर नियमित योग करने का संकल्प लिये।